ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज: बलिया
बलिया: विकास कार्यों में अनियमितता मिलने के मामले में अब जिलाधिकारी #बलिया (डीएम) ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में डीएम ने पंदह ब्लॉक के चरवां-बरवां ग्राम प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है।
राजीव रंजन सिंह, चरवां-बरवां गांव के निवासी, ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कई कार्य केवल कागजों में दिखाकर धन का बंदरबांट किया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन डीएम रविंद्र कुमार ने दो सदस्यीय कमेटी को जांच सौंपी थी। जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया था।
इस मामले में जांच के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी व लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने 92,08,24 रुपए की वित्तीय अनियमितता की रिपोर्ट प्रेषित की। इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले की अंतिम जांच डीआरडीए के परियोजना निदेशक को सौंपी। जांच के निष्कर्षों के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान रीना सिंह के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए खाता संचालन पर रोक लगा दी। डीपीआरओ एसके सिंह ने बताया कि चरवां-बरवां की प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया है और जल्द ही ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
यह कदम विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। ग्रामीण विकास और जनहित कार्यों में इस तरह की सख्ती भविष्य में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने में सहायक होगी।
#ballia