अवैध रूप से पेड़ों की कटान पर वन विभाग की कार्रवाई
#बलिया: हल्दी क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटान की शिकायतें मिलने के बाद, छाता वन रेंज के वनकर्मियों ने सोमवार देर शाम हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दो ट्राली हरी महुआ की लकड़ी पकड़ी। वन विभाग ने सोमवार की शाम करीब सात बजे छापेमारी कर यह कार्रवाई की।
रेंजर प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें और डीएफओ को सूचना दी थी कि सुल्तानपुर में तीन हरे महुआ के पेड़ काटकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादे जा रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम ने सोमवार की रात मौके पर पहुंचकर दो ट्राली लकड़ी जब्त की। इस कार्रवाई से हरे पेड़ काटने वालों में हड़कंप मच गया है।
रेंजर ने बताया कि जब्त लकड़ी की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। हालांकि, विभाग की इस कार्रवाई को ऊंट के मुंह में तिनका माना जा रहा है क्योंकि विभाग आमतौर पर लकड़ी की कीमत से दस गुना ज्यादा कीमत वसूलता है। इस पर सवाल उठता है कि क्या दो ट्रॉली लकड़ी की वास्तविक कीमत मात्र 5 हजार रुपये है?
गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध रूप से पेड़ काटने का धंधा चल रहा था और वन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। हालांकि, कोई कार्रवाई न होने से लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद थे। सोमवार शाम को सुल्तानपुर गांव में दो हरे महुआ के पेड़ काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखे जा रहे थे। वन विभाग के रेंजर के पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर भाग गया, लेकिन ट्रॉली पर भारी भरकम लकड़ी जब्त कर ली गई।
रेंजर ने बताया कि आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। जब्त लकड़ी की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटान करने वालों में डर का माहौल है।
#ballia #ballianews
source amar ujala